18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :प्रशिक्षुओं ने निकाला सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

Giridih News :केएन बक्शी बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली. बेंगाबाद चौक में प्रशिक्षुओं ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को गुलाब दिया. उनसे नियमों का पालन करने की अपील की.

यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों को दिये गुलाब केएन बक्शी बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली. बेंगाबाद चौक में प्रशिक्षुओं ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को गुलाब दिया. उनसे नियमों का पालन करने की अपील की. बाइक चालकों को हेलमेट नहीं लगाने, ओवरलोड सवारी करने, तेज रफ्तार से बाइक चलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. कहा सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन आवश्यक है. वहीं कार चालकों से सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील की. साथ ही स्पीड नियंत्रण की भी बात कही गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है. सड़क सुरक्षा केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है. यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सड़क पर सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. मौके पर बुलबुल कुमारी, कुंदन पांडेय, वर्षा सिंह, अंजलि कुमारी, अनुपा कुमारी, माइकल मुर्मू, कलोती टुडू, आबिद अंसारी, सुशीला बास्के, बाले अस्निला टुडू, पप्पू जायराज हेंब्रम, वर्षा कुमारी, पप्पू सिंह सहित कई शिक्षक भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel