गिरिडीह कालेज बीएड विभाग में सोमवार को बीएड प्रशिक्षुओं व विभाग के शिक्षकों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. सभी लोगों ने एख-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी. कार्यक्रम में प्रो विनीता कुमारी, प्रो अरुणिमा सिंह, प्रो आशा रजवार, प्रो रश्मि कुमारी, संदीप, अजय, प्रियंका, अशफाक, सुधांशु के साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए. प्रो विनीता कुमारी ने बताया कि होली का त्योहार जीवन को विभिन्न रंगों से भर देता है और लोग एक दूसरे के साथ सारे गिले-शिकवे भुलाकर खुशियां मनाते हैं. होली सिर्फ उल्लास का एक दिन नहीं है बल्कि यह परंपराओं और अनुष्ठानों से भरा त्योहार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है