बिरनी के बरकरार नदी खैराघाट डोमन सिंघा के समीप सोमवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार गर्भवती महिला व उसके माता-पिता घायल हो गये. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराकर रिम्स भेज दिया. ओपी प्रभारी घटनास्थल से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ओपी ले आये. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला.
गजेंद्र दास पत्नी व पुत्री के साथ जा रहा था ओलीबांध
घायलों में बगोदर थाना के ओलीबांध के गजेंद्र दास (55), उसकी पत्नी प्रमिला देवी (50) व गर्भवती पुत्री काजल कुमारी (22) शामिल है. मुखिया कृष्णकांत वर्मा, माले नेता बिरजू विश्वकर्मा ने बताया कि भरकट्टा ओपी के वेदापहरी निवासी दीपक दास की गर्भवती पत्नी काजल कुमारी अपने पिता व मां के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी. इसी बीच उक्त स्थान पर तेज गति से बालू लदे ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को जोरदार ठोकर मार दी.
थाना को नहीं दिया गया है आवेदन
घटना में गर्भवती काजल कुमारी को पेट व कमर पर गंभीर चोट लगी हुई है. महिला का इलाज रिम्स में चल रहा है. हालात गंभीर बना हुआ है. महिला के पति दीपक दास हैदराबाद में मजदूरी करता है. घटना की खबर सुनकर हैदराबाद से वापस अपना घर लौट रहा बुधवार को पहुंचेगा. दीपक ने दूरभाष पर बताया कि पत्नी की स्थिति काफी चिंताजनक है. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कियी जायेगी. सीजर बनाकर ऑनलाइन में डाल दिया गया है. अवैध खनन परिवहन के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

