हरेंद्र सिंह बताया कि खंभरा स्थित इको पार्क में आने वाले पर्यटकों को गाड़ी खड़ी करने और चोरी से बचाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. स्थानीय लोगों पार्किंग की व्यवस्था संभालेंगे. पर्यटकों से चार पहिया के लिए 20 रुपये और दो पहिया के लिए 10 रुपये बतौर शुल्क लिये जायेंगे. इस व्यवस्था से पर्यटक आराम से नौका विहार, पार्क का आनंद ले सकते हैं. इधर, इको पार्क कमेटी ने पार्क के रख-रखाव, साफ-सफाई तथा इस बेहतर बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
इनकी थी
उपस्थिति
मौके पर शंभु सिंह, शंकर यादव, यमुना सिंह, जोधी दास, खलेंद्र दास, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, अवध सिंह, सुरेश सिंह, सुखदेव यादव, सुधीर कुमार, आशीष कुमार सिंह, रंजन सिंह, अभय यादव, अखिलेश सिंह, इंद्रदेव सिंह, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, सुमित दास, राहुल सिंह, किशोरी शर्मा, विक्रम शर्मा, संजय सिंह, शेखर सिंह, अंकित सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

