नगर विकास मंत्री के आदेश के बाद नगर निगम रेस, स्टोन डस्ट बिछाने के साथ लगवायी जा रहीं लाइटें
महापर्व चैती छठ को लेकर नगर निगम घाटों की साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अरगाघाट छठ घाट सहित अन्य घाटों में व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है. गुरुवार को पहला अर्घ्य है. लिहाजा बुधवार को छठ घाटों के निर्माण के साथ-साथ साफ-सफाई का कार्य जेसीबी और सफाई कर्मियों के माध्यम से कराया गया. निगम के संबंधित कर्मचारियों की निगरानी में सफाई कार्य चला. बता दें कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सक्रियता से छठ घाटों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया था. अरगाघाट जाने वाले रास्ते में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर स्टोन डस्ट बिछाने की बात कही गयी है. वहीं पहुंच पथ में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लाइट्स लगाया गया है. वहीं छठ पूजा समिति द्वारा घाटों पर प्रकाश व्यवस्था करने की योजना है.व्यवस्था को लेकर नगर निगम मुस्तैद है : नगर प्रशासकनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि नगर विकास मंत्री के आदेश के अनुरूप श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तमाम व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. साफ सफाई हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मियों को रखा गया है. तीन जेसीबी रखकर सफाई करायी गयी है. पूरी व्यवस्था को लेकर नगर निगम मुस्तैद है. तमाम कार्यों की मॉनीटरिंग की जा रही है. बता दें कि मंगलवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अरगाघाट छठ घाट आदि का निरीक्षण कर नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया था. इस दौरान आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी.
फल व दूध बांटने वितरण करने का निर्णयनिवर्तमान वार्ड पार्षद नीलम झा ने चैती छठ पूजा के अवसर पर अरगाघाट में फल व दूध का वितरण करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित रहेंगे. इधर, झामुमो नेता अजयकांत झा ने बताया कि फल एवं दुध वितरण करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि छठ घाटों की भी अच्छी तरह से सफाई हुई है. श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो, इसका बखूबी ध्यान रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

