गुरुवार होने के कारण खासकर कबूतरी पहाड़ी पर पहले के अनुपात कम ही भीड़ दिखी. इधर, तिसरी के अन्य कई स्थलों पर सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ रही. अलसुबह से ही पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने वाले आने लगे. महिला-पुरुष, युवक-युवती व बच्चों ने पिकनिक मनाया और रमणीय स्थलों का आनंद उठाया. बता दें कि कबूतरी पहाड़, भट्ठीकुंड, झुमरखेलवा पहाड़ी, कलवा नदी, बदुलिया झरना समेत अन्य पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित है. यहां प्रकृति अपनी अनुपम छटा बिखेरती है. ये पिकनिक स्पॉट लोगों को खूब लुभाता है. यहां पूरे जनवरी माह सैलानियों का भीड़ उमड़ती है.
बदुलिया झरना से ठंडा में गर्म और गर्मी में निकलता है ठंडा पानी
बदुलिया झरना की खासियत यह है कि इससे ठंड में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी निकलता है. वैसे एक जनवरी को गुरुवार होने के बावजूद भी मिट, मुर्गा और दारू की खूब बिक्री हुई. इधर सुरक्षा को लेकर इस बार प्रशासन अधिक सक्रिय दिखा. बीडीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ लगभग सभी पिकनिक स्थलों का गश्त लगाते रहे.
टिकुआदह, जंतवा पहाड़ी व चपरा जंगल में लोगों ने मनाया पिकनिक
गांडेय प्रखंड के टिकुआदह, जांतवा पहाड़ी, चपरा जंगल सह पहाड़ी, बराकर नदी, पहरीडीह ईदगाह पहाड़ी समेत अन्य रमणीक स्थलों में नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने वाले ग्रामीणों की भीड़ रही. ग्रामीण अपने संगे-संबंधी व युवा टोलियों के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे और लजीज व्यंजन बनाकर लुत्फ उठाया. युवा गीत-संगीत पर नृत्य करते रहे. शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस पिकनिक स्पॉट में गुरुवार की सुबह से ही गश्त लगाती रही. इसके पूर्व बुधवार की रात 12 बजते ही आतिशबाजी कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

