आरोपी शिक्षक इजहार आलम गांव का ही रहनेवाला है. छेड़खानी की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना बीते शुक्रवार-शनिवार की है. छात्रा के परिजन व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सोमवार शाम 6:30 बजे बिरनी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज को लिखित शिकायत कर आरोपी सहायक शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाली पीड़ित छात्रा ने सोमवार को अपने परिजन को स्कूल नहीं जाने की बात कही. जब छात्रा के परिजन ने उस पर दबाव देकर स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा, तो बेटी ने पूरी घटना के बारे में बता दिया. छात्रा के पिता ने इसकी जानकारी ग्रामीणों व स्कूल के शिक्षकों को दी. पीड़ित छात्राओं व ग्रामीणों के अनुसार, ऐसा ही घटना के बारे में प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका को पूर्व में जानकारी दी गयी थी, लेकिन आरोपी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले को दबा दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सहायक शिक्षक पर अगर पूर्व में कार्रवाई हो गयी होती, तो घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती. शिकायत करने के दौरान मुखिया इस्लाम अंसारी, तौहिद अंसारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
आरोपी शिक्षक बोला : साजिश के तहत फंसाया जा रहा
इधर, शिक्षक इजहार आलम ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि कुछ लोग हैं, जो राजनीतिक षड्यंत्र रचकर उसे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी निष्पक्ष जांच हो. यदि वे दोषी साबित हुए, तो कानून जो सजा देगा, उसे भुगतने को तैयार हैं. इधर, बिरनी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशाेक कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. यदि थाना में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन दिया गया है, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. जांच करने के बाद संबंधित शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.
क्या कहते हैं बीइइओ :
बीइइओ अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. यदि शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है, तो कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

