तीनों युवक गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. चिकित्सकों के अनुसार एक की स्थिति गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक से कोवाड़ गिरिडीह बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान धनयडीह के पास सामने से आ रहे एक ऑटो से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में तीनों सड़क किनारे जा गिरे. स्थानीय लोगों ने ऑटे को पकड़ लिया इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी गयी. लोगों ने ऑटो को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

