तीनों को तड़पते देख लोगों ने हो हल्ला किया. इसके बाद जटाडीह-घुज्जी के ग्रामीण घटनास्थल जमा हुए और तीनों घायलों को इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. सभी घायल युवक मरकच्चो थाना क्षेत्र के आदित्य सिंह, अभिषेक सिंह और सौरभ पांडेय हैं. सभी की उम्र 15-16 है. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और तीनों को धनबाद ले गए. बताया जाता है कि एक बाइक पर उक्त तीनों दोस्त बिना हेलमेट के थे. तीनों बरहमसिया से अपने घर मरकच्चो जा रहे थे. इसी दौरान घटना घटी. घटना की सूचना बिरनी पुलिस को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

