चतरो-गावां मुख्य सड़क पर देवरी के पास हुई दुर्घटना में गावां के राहुल कुमार (30), व कंचन देवी (50) तथा देवरी का उचित कुमार शायल हो गये. तीनों का इलाज सीएचसी देवरी में करवाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद कंचन देवी को रेफर कर दिया गया.
कुत्ते ने छात्र को काटकर छात्र किया जख्मी
बरवाबाद गांव में शुक्रवार की शाम एक कुत्ते ने छात्र को काटकर जख्मी कर दिया. छात्र का इलाज देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. शुक्रवार की शाम महेश पंडित का नौ वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर अपने सहपाठियों के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे कुत्ते ने काटकर उसे जख्मी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

