गांडेय मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार से तीन दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ किया गया. गणेश उत्सव के प्रथम दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहितों के द्वारा विधि – विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई. पूजा अर्चना एवं आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. इधर बुधुडीह गांव स्थित यज्ञ मंडप परिसर में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. इस क्रम में श्रद्धालुओं के जय गणेश, गणपति बप्पा मोरया सरीखे नारों से माहौल भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

