23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जमीन विवाद में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, 13 फरार

Giridih News :सरिया थानांतर्गत मंदरामो पंचायत के कुंभाटांड़ में गत दिनों जमीन विवाद में हुई हत्या मामले के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है. 13 आरोपी अभी तक फरार हैं.

गत सात अक्तूबर को कुंभाटांड़ गांव में सात अक्तूबर को जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसे लेकर सरिया थाना में कांड सं 179/25 के तहत मृतक जुमन मियां (80) की पत्नी जमीला खातून के आवेदन पर 16 व्यक्तियों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया गया.

सभी गिरफ्तार कुंभाटांड़ के

इस बाबत सरिया के एसडीओ धनंजय राम ने बताया कि इस कांड से संबंधित शेष 13 नामजद आरोपी अब भी फरार हैं. गिरफ्तार प्राथमिक अभियुक्तों में तिलक पासवान, मुकेश पासवान व विनोद पासवान सभी ग्राम कुंभाटांड़ थाना सरिया, जिला गिरिडीह के नाम शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय प्रशासन ने फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है. विदित हो कि घटना के दौरान जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. इसमें दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए थे. घायलों में इलाज हेतु बगोदर ले जाने के दौरान जुमन मियां ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीण इस घटना को लेकर भयभीत हैं, जबकि प्रशासन ने शांति बनाये रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel