घर से बाहर निकलने पर गोली मारने की चेतावनी
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को मोबाइल और व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित युवक पांडेयडीह का रहने वाला कुंदन कुमार है, जिसने मामले की शिकायत मुफस्सिल थाना में की है. कुंदन के अनुसार पांच जुलाई की शाम को उसे एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया. फोन उठाते ही शख्स ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर जान से मारने की धमकी दी. जब कुंदन ने शांतिपूर्वक बात करते हुए जानना चाहा कि वह कौन है, तो उस व्यक्ति ने उसे चाचा और पापा कहकर अपमानित करने की कोशिश की और बार-बार कॉल करने लगा. इसके बाद, धमकी का तरीका और खतरनाक हो गया. कुंदन को उसी नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल किया गया, जिसमें कॉल करने वाले ने पिस्टल कैमरे के सामने लहरायी और धमकी दी कि अगर वह शाम छह बजे के बाद अपने घर से बाहर निकला, तो उसे गोली मार दी जायेगी. कुंदन ने बताया कि घटना से वह बेहद डरा हुआ है और मानसिक रूप से तनाव में है. उसने फिलहाल दोनों नंबरों को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन उसे अब भी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. पीड़ित ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. नंबर को ट्रेस किया जा रहा है : थाना प्रभारी : इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि युवक ने थाने में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर नंबर ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

