जमुआ अंचल के धुरैता पंचायत स्थित नायक मौजा के खाता संख्या 16, प्लॉट संख्या 527 के तहत 49 एकड़ भूमि के मध्ये करीब 35 एकड़ भूमि गैरमजरूआ खास यानि कि सरकारी भूमि है. इस भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अथवा निर्माण कार्य करना अवैध है. अगर कोई इस भूमि का अतिक्रमण करता है तो उसे दंडित किया जाएगा. यह कहना है जमुआ के प्रभारी अंचल अधिकारी अमल कुमार का. कुमार ने अतिक्रमण की सूचना मिलने पर कतिपय भूमाफियाओं को चेतावनी भी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने हीरोडीह पुलिस को पत्रांक 1164 के तहत एक पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि उक्त भूमि पर यथास्थिति बनाये रखें. अगर कोई अतिक्रमण करने की कोशिश करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

