तिसरी थाना क्षेत्र के बरेपाट गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने इमरान आलम के घर में घुसकर नकद सहित चालीस हजार रुपए से अधिक के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली. बताया गया कि इमरान व उसके परिवार के लोग रात में खाना खाकर सोए हुए थे. चोर दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर घुऐ और अलमारी से नगदी और जेवरात निकाल लिया. साथ ही घर में रखे बर्तन आदि भी ले गये. शनिवार सुबह जब घर के लोग उठे तो देखा कि अलमारी खुला हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इमरान ने इसकी खबर जिप सदस्य व उनके पति को सहित गांव के लोगों को दी. सूचना पर गांव के लोग पहुंचे. भुक्तभोगी ने तिसरी थाना में शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

