बगोदर थाना क्षेत्र के अटका की किसान पार्वती देवी पति टेकनारायण साव के खेत में सिंचाई के लिए लगे छह सोलर प्लेट की चोरी हो गयी. पार्वती ने इसकी शिकायत बगोदर थाना में की है. कहा है कि उसे प्रधानमंत्री कुसुम सोलर प्लेट पंप योजना की स्वीकृति मिली थी. 13 मई को ही पंप सेट की चोरी हुई थी. इधर, कर ली गयी थी. वहीं, एक बार पुनः मंगलवार की रात लगे छह सोलर प्लेट की चोरी कर ली. साथ ही लगे स्ट्रक्चर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे उसे एक लाख रुपये की क्षति हुई है. उसने पुलिस से जांच कर आवश्यक कार्यवाई की मांग की है. पार्वती देवी ने बताया कि इससे पूर्व करीब डेढ़ लाख के पंप सेट की चोरी हुई थी. इससे खेती-बाड़ी में उसे बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी. इधर पुनः सभी सोलर पावर प्लेट की चोरी होनी से सिंचाई करने में परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

