Giridih News: पिछले दो दिनों में हो रही बेमौसम आंधी-बारिश से बगोदर इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. वहीं आंधी-पानी से इलाके में जर्जर बिजली के तार टूट कर गिर गये गये, जिससे प्रखंड के बगोदर बाजार, अटका समेत आसपास के क्षेत्रों में 18 घंटे तक बिजली गुल रही और लोग परेशान रहे. आंधी बारिश से किसानों की सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि सोमवार की दोपहर एक बजे आये आंधी-पानी में गुल हुई बिजली मंगलवार की सुबह सात आयी. दिन-रात बिजली गुल रहने से मंगलवार को समूचे बगोदर बाजार, सरिया रोड, हजारीबाग रोड, मस्जिद रोड में पेयजलपूर्ति बाधित रही. करीब आठ सौ उपभोक्ताओं को पेयजल संकट से जूझना पड़ा. लगातार बारिश से बगोदर की पुरानी जीटी रोड पर पानी जमा हो गया. सड़क किनारे कहीं-कहीं नालियां नहीं होने से जमा पानी लोगों के घरों में घुस गया, लोगों को पानी में घुस कर आना-जाना पड़ा. बता दें कि बगोदर पुरानी जीटी रोड में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर सड़क और नाली का निर्माण किया गया, लेकिन संवेदक ने जहां जरूरत थी, वहां नाली नहीं बनायी, जिसे बारिश होने पर सड़कों पर जल जमाव हो जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

