29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति पत्नी व बच्चे का शव पहुंचने पर मची चीख पुकार

Giridih News :सरिया प्रखंड अंतर्गत छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार बरनवाल, उनकी पत्नी श्वेता बरनवाल व डेढ़ वर्षीय बेटा पलटू बरनवाल का शव शनिवार को पहुंचते ही गांव तथा परिवार में चीख पुकार मच गयी.

सड़क दुर्घटना में आशीष बरनवाल, उसकी पत्नी और बच्चे की हुई मौत, गांव में पसरा मातम

परिवार के अन्य सदस्य दहाड़ मार-मारकर रोने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे सगे संबंधियों तथा टोले मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. मालूम रहे कि छोटकी सरिया गांव निवासी लक्ष्मण मोदी करम टोली (रांची) में सपरिवार रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं. बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरकच्चो में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए लक्ष्मण मोदी अपनी पत्नी के साथ रांची से शुक्रवार की शाम जन शताब्दी ट्रेन से सरिया पहुंचे थे. जबकि, लक्ष्मण मोदी का छोटा पुत्र आशीष, पुत्रवधू श्वेता बरनवाल व डेढ़ वर्षीय पत्र पलटू बरनवाल शुक्रवार की रात कार से मरकच्चो जा रहे थे. इसी बीच बगोदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीह के पास उनकी कार एक पेड़ से जा टकरा गयी. इसमें तीनों की मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद परिवार उजड़ सा गया. समाज के सहयोग से मृतक दंपती का अंतिम संस्कार एक ही चिता में कर दिया गया, जबकि डेढ़ वर्षीय बच्चे को सामाजिक रीति के अनुसार मिट्टी दी गयी. उक्त घटना को लेकर पूरा सरिया का माहौल गमगीन है. लोगों ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति देने तथा परिजनों में सहनशक्ति देने की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel