घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बदडीहा के एक निजी विद्यालय में रविवार की रात चोरी हो गयी. सोमवार को टुनटुन कुमार ने बताया कि वह एक निजी विद्यालय संचालित है. रविवार की रात में चोर विद्यालय के कार्यालय की एस्बेस्टस छत को तोड़कर अंदर घुसे और सात मॉनीटर, एक सीपीयू, अलमारी तोड़कर नगदी 44 हजार तथा चार पहिया की बैट्री सहित करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ले गये. इसकी जानकारी उन्हें तब लगी जब सोमवार को विद्यालय में पहुंचे.
इसमें पूर्व असामाजिक तत्वों ने बागलानी में लगायी थी आग
कहा कि इसके पूर्व भी विद्यालय परिसर में लगे बागवानी को कुछ लोगों ने आग लगाकर नुकसान पहुंचाया था. चोरी से काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. आशंका जाहिर की है कि रविवार दोपहर में उसके गांव के लोगों ने बैठक के दौरान नुकसान पहुंचाने की धमकी दी था. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

