रानीखावा का रहने वाला था निक्की मंडल, घर में पसरा मातम
पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा में शुक्रवार की शाम बाइक और एसयूपी की टक्कर में घायल निक्की मंडल (25) की इलाज के दौरान शनिवार को अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक निक्की मंडल रानीखावा गांव का रहने वाला था और 10 पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसकी मौत से उसके घर व गांव में मातम है.शुक्रवार शाम निक्की बाइक से जा रहा था, तभी रानीखावा के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना में निक्की बुरी तरह जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. शनिवार की सुबह धनबाद में उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रानीखावा में रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पचंबा थानेदार राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटाया. पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है.वाहन मालिक पर केस दर्ज
पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख निवासी वाहन मालिक विकास वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

