पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में आतंकियों के कैद में फंसे बगोदर के पांच मजदूरों का 22 दिन बीत जाने के बाद कुछ पता नहीं चल पा रही है. इससे परिजनों की लगातार चिंता बढ़ रही है. मुखिया तुलसी महतो ने कहा कि विधायक और पूर्व विधायक तथा अधिकारियों की टीम से अभी तक सिर्फ आश्वासन मिली है. लेकिन, केंद्र व राज्य सरकार की सूचना तंत्र मजबूत नहीं होने के कारण मजदूरों का कुछ पता नहीं चल रहा है. बताया कि मजदूरों के परिजनों का सब्र टूट चुका है. बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के चार मजदूर चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू कुमार, संजय कुमार और मुंडरो के एक मजदूर उत्तम महतो बीते साल जनवरी को नाइजर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गये थे. 25 अप्रैल को कंपनी के कैंप में आतंकियों व सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें 12 सैनिकों की मौत हो गयी थी. इस दौरान आतंकियों ने बगोदर के पांच मजदूरों को अगवा कर अपने साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है