स्थानीय प्रशासन द्वारा रेलवे फाटक पर लगने वाले भयंकर जाम की समस्या को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. मेंटनेंस का कार्य 11:30 बजे से 1:30 बजे के बीच रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने की घोषणा की गयी थी. परंतु यह कार्य दोपहर 1:15 से लेकर 2:00 बजे दिन के बीच संपन्न हो गया. इस संबंध में वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ (हजारीबाग रोड) आलोक कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जिस उद्देश्य से रेलवे फाटक को दोपहर दो घंटे तक बंद रखने की घोषणा की गयी. वह उद्देश्य महज 45 मिनट के अंदर ही कर लिया गया.
जाम की समस्या से निबटने के लिए तत्पर रही पुलिस
इस दौरान कुछ घंटे तक के लिए ही फाटक कुछ दूरी पहले पूर्व दिशा में रेलवे ट्रैक पर कार्य होने के कारण प्रभावित रहा जिसके कारण रेलवे फाटक दिन भर सामान्य स्थिति में चला और लोगों का सुगमता पूर्वक आना जाना लगा रहा. हालांकि संभावित जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर रही. दो पहिया वाहन रेलवे अंडर ब्रिज से होकर आवागमन करते रहे. लगातार तीन दिनों तक रेलवे मेंटेनेंस कार्य को लेकर कुछ समय के लिए बाधित हुई. आवागमन को लेकर रेलवे अधिकारियों ने खेद प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

