जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
महुआर पंचायत के बोरोटांड़ गांव में जमीन सीमांकन के नाम पर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को बेंगाबाद सीओ के नाम प्रधान सहायक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. फाब्ला की अगुवाई में ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे और आवेदन दिया. कहा कि चार अगस्त को राजकीय शोक व अवकाश रहने के बाद भी बोरोटांड़ में जमीन सीमांकन के नाम पर दहशत फैलाया गया. फाब्ला के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा उक्त सीमांकन के समय भू-माफिया समर्थित असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाया और और रैयतों के कब्जे की जमीन हड़पने की साजिश की. आवेदन में दिये गये बिंदुओं पर अंचल स्तर से जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो उपायुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भी लिखा जायेगा और बड़ा आंदोलन होगा. भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर गरीबों की जमीन हड़पने नहीं दी जायेगी. बेंगाबाद थाना जाकर पीड़ित परिवार द्वारा सात अगस्त को दिये गये आवेदन की जानकारी ली. मौके पर फाब्ला के राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी, सुखदेव गोस्वामी, संतोष यादव, सुरेश यादव, भीम सोनार, पूरन महतो, बसंत यादव, लक्ष्मण यादव, पप्पू यादव, सदानंद यादव, मुकेश सिंह, जितेंद्र यादव, सौरव वर्मा, खुदी पंडित, पिंटू यादव, नितेश यादव, गोखली देवी, मीना देवी, केसिया देवी, खेमिया देवी, अंजू देवी, पुष्पा देवी, बेबी देवी, दामोदर पंडित, सोमर पंडित, शिबू सोनार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

