सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट राजधनवार की बैठक ने रविवार की रात हुई. अध्यक्षता रोबिन कुमार ने की. इसमें छह आजीवन सेवकों को अधिकार पत्र के साथ अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में दिनेश संथालिया, सुनील कुमार, शंकर कसेरा, शिवशंकर बरनवाल, शिवकुमार साहू, मुन्ना तथा राधेश्याम साहू शामिल हैं. राजधनवार बाजार बीच सिद्धि विनायक मंदिर में सिर्फ मकराना के मार्बल से बनाया जा रहा है. यह मंदिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रस्ट द्वारा पूर्व में एक मुख्य यजमान तथा आठ प्रधान सेवकों का चयन किया जा चुका है. इस बार 25 आजीवन सेवक की नियुक्ति का प्रस्ताव लिया गया है. इसमें 22 का चयन हो चुका है. इनमें से छह लोगों को अधिकार पत्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक के दौरान मंदिर निर्माण में अवरोध को दूर करके शीघ्र उद्घाटन करने को लेकर कई निर्णय लिये गये. बैठक में सचिव दयानंद कुमार, प्रधान सेवक विशुन साव, राजू साव, रंजीत साहा, उप सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, मुकेश साव, नीरज संथालिया, मोहित संथालिया, सहदेव बरनवाल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है