बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव निवासी पियारी महतो की 15 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी ने बुधवार की शाम अपने घर में फांसी के फंदे में झूलकर जान दे दी. काफी देर बाद परिजन जब उसके कमरे में गये, तो उसे पंखे के सहारे फांसी में झूलता देखा. जब तक उसे उतारते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर छानबीन में जुट गये. बताया जाता है कि किशोरी एक विद्यालय में नौंवी कक्षा की छात्रा थी. शाम में उन्होने गमछा के सहारे अपने घर पर पंखे में फांसी के फंदे से झूल गयी. छात्रा ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस छात्रा के परिजनों से पूछताछ की, लेकिन कुछ विशेष जानकारी नहीं मिला. थाना प्रभारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में कर थाना लाया गया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है