बीएनएस डीएवी स्कूल बुलाकी रोड की कक्षा छह की छात्रा आलो साहा ने नेशनल डीएवी स्पोर्ट्स में जोनल लेवल पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व अभिभावक का नाम रोशन किया है. उसकी इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने आलो को शुभकामना देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और विद्यालय को गौरवान्वित करती है. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

