पीयूष बीएनएस डीएवी स्कूल का छात्र था और मंगलवार को आये 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से वह बेहद निराश था. परिजनों के अनुसार परीक्षा में उसे 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे, लेकिन यह परिणाम उसकी उम्मीदों के अनुसार नहीं था. रिजल्ट आने के बाद से ही वह गुमसुम रहने लगा था. बुधवार की शाम जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि पीयूष कमरे में पंखे से लटका हुआ था. इसके बाद उसे फंदे से नीचे उतारकर उसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. उन्होंने ना तो शव का पोस्टमार्टम कराया और ना ही पुलिस को सूचना दी. शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है