23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :चार घंटे के ब्लॉक की घोषणा के बावजूद रेलवे फाटक बंद रहा एक ही घंटे

Giridih News :वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ (पूर्व मध्य रेलवे) हजारीबाग रोड के पूर्व से जारी आदेशानुसार सोमवार और मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर के तीन बजे तक रेलवे गुमटी 20 बी 3टी चार घंटे बंद रहने की घोषणा के बावजूद फाटक बंद नहीं रहा. मेंटेनेंस कार्य के जिस मकसद से फाटक चार घंटे बंद रखने की घोषणा की गयी थी, वह एक घंटे में ही पूरा हो गया.

वरीय अनुभाग अभियंता की घोषणा से संबंधित खबरें अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थीं. सोशल मीडिया पर भी इसे प्रचारित-प्रसारित किया गया था. फलत: अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को सड़कों पर वाहनों के अतिरिक्त लोग भी कम दिखे. स्थानीय प्रशासन ने भी रेलवे फाटक पर लगनेवाले भयंकर जाम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था. रेलवे ने मेंटनेंस कार्य का हवाला देकर 11 बजे से तीन बजे तक रेलवे फाटक बंद रहने की बात कही थी, इसके विपरीत दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक फाटक अन्य दिनों की भांति खुला रहा. वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ (हजारीबाग रोड) आलोक कुमार ने बताया कि विभाग ने जिस उद्देश्य से रेलवे फाटक को दोपहर में चार घंटे तक बंद रखने की घोषणा की थी, वह महज 2 :15 से 3:30 बजे दिन तक काम कर पूरा कर लिया गया.

संभावित जाम से निबटने की थी पूरी तैयारी

वरीय अनुभाग अभियंता ने बताया कि कुछ घंटे तक के लिए ही फाटक कुछ दूर पहले पूर्व दिशा में ट्रैक पर कार्य होने के कारण प्रभावित रहा. इस कारण रेलवे फाटक दिन भर सामान्य स्थिति में चला और लोगों का सुगमता पूर्वक आना जाना जारी रहा. इस फाटक के बंद रहने का निर्देश जारी होने के बाद सरिया में लगनेवाले अत्यधिक जाम से निपटने को ले एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में चार स्थानों पर पुलिस बल और अधिकारियों के सहयोग से ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि बगोदर बाजार में सरिया की ओर प्रवेश करनेवाले वाहनों को रोकने या डायवर्टेड रूट से वाहनों को भेजा गया. इसके लिए दो स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. इसमें सरिया में सरिया कॉलेज व डीएवी स्कूल के पास और बिरनी में बरमसिया चौक पर छोटी-बड़ी गाड़ियों को बदले हुए मार्ग से भेजा गया. इससे सोमवार को थोड़ी सी भी ट्रैफिक समस्या देखने को नहीं मिली. लगभग सवा घंटे रेलवे फाटक बंद रहने से दोपहिया वाहन बड़की सरिया के पास बने रेलवे अंडरब्रिज होकर गुजरे. उक्त ब्रिज में लगभग डेढ़ फीट पानी भरा हुआ था. अंडरपास ब्रिज को पास करने में लोगों को थोड़ी परेशानी हुई.

आज भी होगा काम

रेलवे के इस ब्लॉक को लेकर हजारीबाग रोड वरीय अनुभाग विभाग के अभियंता आलोक कुमार ने कहा कि सोमवार को रेलवे फाटक के समीप दोपहर 2:15 बजे से 3:15 बजे तक कार्य किया गया. मंगलवार को पुनः रेलवे फाटक पर मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इस दौरान भी रेलवे क्रॉसिंग बंद रखी जाएगी. उसमें सड़क मार्ग से आने-जाने वालों के लिए रेलवे ट्रैक पार करना प्रतिबंधित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel