इस दौरान मंत्री आवास के 500 मीटर दायरे में सभा, जुलूस, धरना, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर रोक लगी रही है. बुधवार की तरह गुरुवार को मंत्री आवास के पास पुलिस के जवान तैनात थे. पुलिस दिन भर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा रखी थी. शहर के मुख्य रास्तों, चौराहों और उत्सव उपवन की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस की गश्त लगातार जारी रही.
समय-समय पर पहुंचते रहे
अधिकारी
पुलिस अधिकारी और जवान समय-समय पर इलाके का निरीक्षण करते रहे. गुरुवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रवेश मार्गों पर पुलिस की चौकसी जारी रही. बुधवार की तरह गुरुवार को भी पुलिस सतर्क रही, ताकि किसी भी समूह के अचानक जुटने की स्थिति ना बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

