बगोदर ट्रामा सेंटर में व्याप्त असुविधा को विधायक नागेंद्र महतो ने सदन में उठाया था. इसके बाद शनिवार को विधायक नागेंद्र महतो व बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसव केंद्र में मौजूद महिलाओं ने विधायक नागेंद्र महतो व अमित यादव से प्रसव के बाद स्वास्थ्य कर्मियों और एएनएम के द्वारा पैसे लेने की शिकायत की. कहा कि किसी महिला से दो हजार तो किसी से तीन हजार रुपये जबरन ले लिया जाता है. इसपर विधायक ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार को इस तरह की कार्यशैली में सुधार करने की बात कही. साथ ही ऐसे एएनएम को हटाने की बात कही है. विधायक श्री महतो ने कहा कि लचर व्यवस्था नहीं चलेगी. अगर किसी से पैसे लेने की शिकायत मिलती है तो उसे तत्काल हटाया जायेगा.
साफ-सफाई करने का दिया निर्देश
इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई करने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया है. विधायकों ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों से कुशल व्यवहार रखे. वहीं मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार समेत ड्यूटी पर रहने वाले डॉक्टरों से मरीजों को भी प्रावधान के तहत सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा है. कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचायें.अस्पताल में दवाओं के अभाव की शिकायत
अस्पताल में दवाओं के अभाव की शिकायत लोगों ने विधायक से की. इसके बाद विधायकों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भी कई जानकारी ली और व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, माथुर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, मुखिया तुलसी महतो, सुदीप जायसवाल, संजय चौरसिया, सुधीर सिंह, मनोज चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया कंचन देवी, रवि सिंह, ऊषा देवी, प्रवीण जायसवाल, दिलीप कुमार, सोनू सिंह, देवनाथ राणा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है