गिरिडीह में शनिवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी के बाद से ध्वस्त विद्युत व्यवस्था रविवार को भी पूरी तरह सुचारू नहीं हो सकी. कई जगह पेड़ गिरने से बिजली को पोल-तार क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसके कारण बिजली आपूर्ति ठप है. विभागीय कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं, लेकिन कई इलाकों में पिछले 30 घंटे के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो पायी है. विभागीय कर्मियों का कहना है कि आंधी के कारण पोल उखड़ने तथा तार टूटने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे गिरिडीह शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है.
रविवार की रात तक कई इलाकों में बहाल नहीं हो पायी है बिजली
कई इलाकों में रविवार की शाम तक स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है. शनिवार की दोपहर तेज आंधी से गिरिडीह शहर समेत ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान पहुंचाया है. कई स्थानों पर पुराने और जर्जर पोल गिर गये हैं. वहीं तार टूट गये. इससे रविवार को पूरे दिन शहर के अधिकतर मुहल्लों में बिजली गुल रही. कुछ क्षेत्रों में सुबह में कुछ देर के लिए बिजली आयी, लेकिन फिर से आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां रविवार की शाम तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी.
लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी : बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली के अभाव में जलापूर्ति भी बाधित है. मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं. बिजली नहीं रहने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने में दिक्कत हो रहा है. इसके अलावा, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, छोटे उद्योगों, मेडिकल दुकानों में कामकाज प्रभावित हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है