Giridih News : गावां प्रखंड की पिहरा पूर्वी पंचायत अंतर्गत पिहरा बाजार, तेलियाडीह के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. मुख्य सड़क पर हर समय नाली का गंदा पानी बहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़क पर हमेशा कीचड़ बना रहता है. मानपुर चौक से पिहरा बाजार तेलियाडीह तक पथ का पीसीसी लगभग 15 साल पहले कराया गया था, जो वर्तमान में जर्जर हो गया है. पथ के दोनों तरफ नाली का निर्माण लगभग दो साल पहले करवाया गया था, जो टूट गयी है. इसके चलते नाली का गंदा पानी मुख्य पथ पर बहता रहता है.
रोजाना हजारों लोग करते हैं आवागमन
पिहरा बाजार, तेलियाडीह पथ पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है. इस मार्ग से लोग पैदल हाट बाजार करते हैं. प्रखंड के प्रमुख कार्यालय भी इसी पथ पर स्थित है. फलत: इस मार्ग पर दिनभर आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है. प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुलिस पिकेट, पंचायत सचिवालय, पिहरा हाट, साहू समाज भवन व इंडियन बैंक के अलावा कई धार्मिक स्थल व व्यावसायिक प्रतिष्ठान इसी पथ पर स्थित है. सड़क पर गंदा पानी बहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. खासकर छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आवागमन में दिक्कत होती है.
ग्रामीण कर चुके हैं आंदोलन
एक साल पहले इस जर्जर पथ व टूटी नाली की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मानपुर चौक पर प्रदर्शन किया था. उस समय लगभग दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित कर नारेबाजी की थी. बाद में बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए थे. लेकिन आंदोलन के बाद भी जर्जर पथ की स्थिति जस की तस है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
पप्पू यादव :
जर्जर पथ की मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. उस समय पदाधिकारियों ने इस दिशा में ठोस पहल का आश्वासन दिया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ. इससे लोगों में रोष है.राजकुमार सिंह :
यह एक व्यस्त व मुख्य पथ है. हमेशा लोगों का आवागमन होता है. बच्चे इसी पथ से स्कूल आवागमन करते हैं. लेकिन सड़क पर गंदा पानी बहने से बच्चों को परेशानी होती है. अविलंब सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो लोग आंदोलन करेंगे.बिरेंद्र कुमार आर्य :
सड़क पर हमेशा गंदा पानी बहाने से मुहल्ले वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे मुहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. स्थानीय लोगों को विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. यही स्थिति रही, तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे.ओमचंद्र गुप्ता :
वर्षों से इस पथ पर गंदे पानी का बहाव जारी है. इससे सड़क जर्जर हो गयी है. क्षेत्र के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि इस रास्ते से गुजरते रहते हैं. बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाना चिंता का विषय है. स्थानीय सांसद व विधायक को ठोस पहल करनी चाहिए.शीघ्र होगा पिहरा बाजार पथ का निर्माण : मुन्ना सिंह
इस संबंध में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि पिहरा बाजार पथ व नाली निर्माण के लिए स्थानीय विधायक व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही पथ व नाली का निर्माण करवाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

