इसको लेकर नगर निगम ने सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इन योजनाओं का शिलान्यास नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार तीन जनवरी को करेंगे. नगर निगम कार्यालय प्रागंण में शिलान्यास कार्यक्रम होगा. इस संबंध में उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि 6.23 करोड़ की राशि से विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करायी जायेगी.
पीसीसी, नाली व डायनर्सन का होगा काम
वार्डों में पीसीसी, नाली व डायवर्सन का कार्य होगा. शहरवासी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे. इससे आवागमन सुलभ होने के साथ-साथ नालियों के पानी का बहाव सही रूप से सकेगा. योजनाओं में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए निगम के एई और जेई को योजना निर्माण स्थल का नियमित निरीक्षण करने की जरूरत होगी, ताकि निर्माण में किसी तरह का कोई लापरवाही ना कर सकें. इधर, शहर के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से जनसुविधा के मद्देनजर जब बड़ी राशि खर्च होगी तो मॉनीटर्रिंग भी जरूरी है, तभी लोगों को समुचित लाभ मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

