15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नगर निगम ने 24 दुकानों को खाली कराया, कुछ को तोड़ा, हुआ हंगामा

Giridih News :पचंबा फोरलेन को लेकर शुक्रवार को नगर निगम ने आंबेडकर चौक के बगल में कचहरी रोड 24 दुकानों को खाली कराया. दुकान खाली कराने के क्रम में कुछ दुकानदारों ने हंगामा किया. दुकानदारों व निगम कर्मियों के बीच बहसबाजी हुई. पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा.

अभियान में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक सहित दंडाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. शुक्रवार की दोपहर दो बजे अभियान शुरू किया. शुरुआत में कुछ दुकानदारों ने विरोध किया. लेकिन पुलिस जवानों ने माहौल को संभाल लिया. साथ ही 24 दुकानों को खाली करा दिया गया. अब आरसीडी खाली दुकानों को ध्वस्त कर फोरलेन निर्माण में तेजी लायेगा. जेसीबी से दुकानों के अगले हिस्से को तोड़ा गया. दुकानों के छत पर भी जेसीबी चली.

पूर्व में खाली करने का दिया गया था नोटिस

बता दें कि नगर निगम ने पूर्व में ही सभी 24 दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया था. नोटिस के माध्यम से इन दुकानदारों को एक सप्ताह में करने का आदेश मिला था. इसके बाद भी दुकानदार दुकानों को खाली नहीं कर रहे थे. इसके बाद यह अभियान चलाया गया. बताया गया कि कल्याणडीह से जेपी चौक तक फोरलेन का निर्माण होना है. फोरलेन निर्माण के लिए कचहरी रोड की मापी कर पथ निर्माण विभाग ने संबंधित दुकानों को हटाने को नगर निगम से कहा था. इसके बाद नगर निगम रेस हुआ और दुकान खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हुई.

क्या कहते हैं नगर प्रशासक

नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि दुकानों को खाली कराने के लिए अभियान चलाया गया. हालांकि सभी 24 दुकानदारों ने स्वयं से ही दुकानों को खाली कर दिया था. दंडाधिकारी और फोर्स की उपस्थिति में अभियान सफल रहा है. कहा कि दुकानदारों ने शटर हटा दिया गया है. आरसीडी अब खाली दुकानों को ध्वस्त कर काम तेज गति से करेगा.

वेंडिंग जोन में दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना

नगर निगम सूत्रों के मुताबिक यहां से हटाये गये दुकानदारों को बस स्टैंड रोड स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने की योजना है. इसके लिए 24 दुकानों को तैयार किया जा रहा है. पिछले दिनों नगर प्रशासक ने वेंडिंग जोन का निरीक्षण कर निगम के जेई को दुकानों का निर्माण कराने का निर्देश दिया था. दो दर्जन दुकानों का स्वरूप तैयार कर सबों को यहां पर शिफ्ट कराया जायेगा. इसके लिए शटर सहित दुकान तैयार करना है. यहां पर शौचालय व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel