11 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर इसरी उत्तरी पंचायत की मुखिया रीना कुमारी एवं पूर्व मुखिया अजीत कुमार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की. हड़ताल का नैतिक समर्थन आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, कांग्रेस नेता सुखदेव सेठ, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक ने दिया.
क्या है मांग
इसमें इसरी बाजार की काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. मांगों में इसरी नदी के दोनों किनारों पर नाला बनाकर स्लैब बिछाने, यात्रियों व लोगों के सुगम आवागमन के लिए इसरी चौक से लेकर स्टेशन तक पिच सड़त व स्लैब सहित नाली का निर्माण करने, इसरी बाजार उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायतों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए स्थल का आवंटित करने, आवागमन को आसान व सुगम्य बनाने के लिए इसरी बस्ती और पंजाबी टोला के मध्य स्थित नदी पर पुल निर्माण, इसरी बाजार में पुलिस पिकेट बनाने, पंजाबी टोला में 2000 फीट पीसीसी, नाली व स्लैब का निर्माण, पिपराटांड़ कॉलोनी से श्मशान घाट तक नाला व स्लैब निर्माण, शिवाजी नगर में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण, प्रोफेसर कॉलोनी से इसरी बस्ती तक नाली एवं स्लैब निर्माण तथा जर्जर और किराये के भवनों में चल रहे पांच आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराना शामिल है. मौके पर संगीता बरनवाल, डॉ लखी गुप्ता, रश्मि माथुर, रागनी सेठ, आशा बरनवाल, संगीता बरनवाल, संगीता आठघरा आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है