जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने रविवार को देवरी और जमुआ की चार ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. भूमि पूजन कार्यक्रम देवरी प्रखंड के चतरो मंडल अंतर्गत बिलोटांड़ गांव में हुआ. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवरी के खरगडीहा-चतरो मुख्य मार्ग से बिलोटांड़ गांव तक, देवरी खिजुरी मुख्य मार्ग से ढेंगाडीह गांव तक, जमुआ के लताकी से दमगी गांव तक और द्वारपहरी – जोरासांख से सरकारी मंडप तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन कर किया गया. भूमि पूजन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संवेदक कार्य में लापरवाही न करें. निर्माण कार्य तय मापदंड के अनुसार हो.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कार्य में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने से लंबी अवधि तक सड़क बेहतर बनी रहेगी. कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चतरो मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने की. मौके पर कनीय अभियंता विक्रम दास, भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी, विजयनंदन तिवारी, रतन तिवारी, अजय सिंह, बाबुमणि सिंह, लालगोविंद मिश्रा, उपेंद्र साव, सुरेश हाजरा, सज्जन तिवारी, नवलकिशोर तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, बोधी यादव, नवीन राय, जीतेंद्र राय, गौतम तिवारी, जानकी राम, रितेश तिवारी, रुपेश तिवारी, सत्यदेव तिवारी, नवीन तिवारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

