विधायक डॉ मंजू कुमारी ने प्रखंड के 11 गांवों में बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक ने इसकी शुरुआत बुद्ध विहार कंदाजोर से की. इसके बाद वह चपरियामो, मनकडीहा, करिहारी, बदडीहा (टू), रजगढ़, चरघरा, धुरगड़गी, शाली धरासिंगटांड़ व पोबी पहुंच कर माल्यार्पण किया. विधायक ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, मोहन दास बौद्ध, जगदीश दास, पंखराज दास, संतोष दास, अनंत साव, गोपाल कृष्ण पाण्डेय, रुपलाल दास, भीमलाल दास, प्रकाश यादव, राजेश दास, अजय मंडल मौजूद थे.
युवा संघर्ष समिति ने मनायी आंबेडकर जयंती
आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत स्थित आंबेडकर चौक भंडारीडीह में आंबेडकर युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजवीर कुमार भारती की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, ताराटांड़ पंचायत की मुखिया यशोदा देवी, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार अग्रवाल, वार्ड सदस्य निभा भारती समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. मौके पर आंबेडकर युवा संघर्ष समिति के सचिव कैलाश दास, राजकुमार तुरी, तेजो रविदास, सुनील रविदास, धनराज दास, संजय भारती, बिनोद दास, बिजय दास, दिलीप दास, मुख्तार अंसारी, दिनेश राय, पंकज साव, दिपु अग्रवाल, भीम राणा, जागेश्वर पंडित, तुलसी पंडित, राजेंद्र क्रांति समेत कई लोग उपस्थित थे.दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजधनवार बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन सुनील कुमार ने की. शुरुआत डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. छात्रों ने डॉ आंबेडकर के जीवन पर आधारित भाषण, गीत व नाटक प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य सुधांशु कुमार ने कहा कि उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी को उनसे सीख लेने चाहिए. शिक्षक देवाशीष, सूरज बर्णवाल, सचिव राकेश सेन गुप्ता, उप-प्राचार्य राहुल कुमार, शिक्षिका मधुलिका, उषा व क्रिस्टीना आदि सक्रिय रहे. मंच संचालन श्री मंडल और सूरज कुमार ने किया.बेंगाबाद के गांवों में निकला जुलूस
बेंगाबाद में कई गांवों में जुलूस निकला और अन्य कार्यक्रम हुए. पतरोडीह, जामबाद, कर्णपुरा, बारासोली, रनियांटांड, चुंगलो सहित अन्य गांवों में जुलूस निकाला गया. जुलूस के साथ लोग जय भीम का नारा लगाते हुए बेंगाबाद के आंबेडकर भवन पहुंचे. यहां बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इधर, पतरोडीह, रनियांटाड़ व कर्णपुरा गांवों में बाबा साहेब की प्रतिमा में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कर्णपुरा में पूर्व मुखिया पाचू मियां और उप मुखिया भुनेश्वर दास की अगुवाई में भंडारा हुआ. वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देने की बात कही. कहा ग्रामीणों को बाबा साहेब की जीवनी से सीख लेते हुए बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाना चाहिए.
जगह-जगह किया गया नमन : इधर, आंबेडकर चौक में रविदास महासभा ने प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम किया. अध्यक्षता आनंदलाल दास व संचालन बसपा नेता दिनेश कुमार दास ने किया. विजय कुमार विद्रोही, शंकर दास, रूपलाल दास, जागेश्वर दास आदि ने संबोधित लोगों को संबोधित किया. इसके बाद बाजार में रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम में उमेश दास, कैलाश दास, सीताराम दास आदि थे. वहीं, कारुडीह में मुखिया शंकर पासवान व माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. इस दौरान छात्रा इशिका, नितिका, कोमल व दिव्या ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया, रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम में तेजो दास, टुपलाल दास, भारत दास, नीतीश कुमार, बंधु दास, रीना देवी, रेखा देवी, मनीषा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, चंद्रावती देवी आदि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

