भाजपा के स्थापना दिवस पखवारा पर बगोदर विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन सरिया में संपन्न
भाजपा का बगोदर विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को सरिया के एक धर्मशाला में हुआ. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित यादव तथा विशिष्ट अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो थे. सम्मेलन भाजपा के स्थापना के 46वें वर्षगांठ पखवारा के तहत हुआ. कार्यकर्ताओं को पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में बताया गया. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में राष्ट्र हित में किये गेय कार्यों की जानकारी दी गयी. कार्यकर्ताओं से देश विकास के लिए काम करने पर जोर दिया गया.बालू व कोयला माफिया हैं हावी
विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि झारखंड में लूट, भ्रष्टाचार, हत्या, दुष्कर्म चरम पर है. हेमंत सोरेन की सरकार थाना, ब्लॉक, अंचल, हॉस्पिटल में नियुक्ति के एवज में वसूली कर रही है. बिना घूस के कोई काम नहीं होता है. बालू व कोयला माफिया सभी जगह हावी हैं.राज्य की विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. वक्फ बिल पर कहा कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल के नेताओं को परेशानी हो रही है, जिन्होंने वक्फ की जमीन को हड़प कर रखी है. इसलिए वह मुसलमान को बहका रहे हैं. वक्फ बिल मुसलमान के हित में है. कार्यक्रम को विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव आदि ने भी संबोधित किया.ये थे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय यादव व संचालन दुर्गेश साहू ने किया. मौके पर रजनी कौर, हरिहर मंडल, देवनाथ राणा, नकुल मंडल, अजय यादव, राजदेव साव, राजेश पांडेय, पवन पांडेय, महेश मिश्रा, आशीष बॉर्डर, पशुपतिनाथ शर्मा, बबलू मंडल, रामपति प्रसाद, अशोक वर्मा, अवध किशोर पांडेय, डुगलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

