18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बेंगाबाद में नदी किनारे ले जाकर पति ने पहले पत्नी को पीटा, फिर गला घोंट कर मार डाला

Giridih News :बेंगाबाद थाना क्षेत्र में ताराटांड़ पंचायत के किरतनियांडीह गांव होकर बहने वाली उसरी नदी के किनारे बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की, उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी.

किरतनियांडीह होकर बहने वाली उसरी नदी के किनारे की घटना

चरकापत्थर की जमीला बीबी का अपने पति जुम्मन मियां से अक्सर होता था विवाद

पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी पति को कराया मुक्त

बेंगाबाद थाना क्षेत्र में ताराटांड़ पंचायत के किरतनियांडीह गांव होकर बहने वाली उसरी नदी के किनारे बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की, उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका जमीला बीबी चरकापत्थर के निवासी जुम्मन मियां उर्फ गुंडर की पत्नी थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में जुम्मन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि जुम्मन मियां स्नान करने जमीला के साथ उसरी नदी किनारे गया था. वहां किसी बात पर दोनों में बकझक हो गया. जुम्मन ने क्रोधित होकर जमीला की बेरहमी से पिटाई कर दी और गला घोंटकर उसकी जान ले ली. हत्या करने के बाद वह घर आ गया और अपनी पतोहू को जमीला के बेहोश की जानकारी दी. जब परिजन घटनास्थल पर गये, तो हत्या की बात सामने आयी. सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ गांव पहुंचे और जुम्मन मियां को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव का पंचनामा बना कर उसे थाना ले आये. इधर, बेटी की हत्या की खबर सुनकर मृतका के मायके महदाडीह से भी बड़ी संख्या में परिजन चरकापत्थर पहुंच गये. वे लोग घटना को लेकर काफी उद्वेलित थे. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से काम लेकर मामले को शांत करा लिया.आरोपी ने घर आकर बताया : बेहोश हो गयी है जमीला : जुम्मन मियां और जमीला बीबी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बुधवार की दोपहर दोनों एक साथ स्नान करने घर से एक किलोमीटर दूर स्थित किरतनियांडीह उसरी नदी घाट पहुंचे. घाट पर ही दोनों के बीच पुनः विवाद हो गया. जुम्मन ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह घर आ गया और अपन पुत्रवधू को बताया कि जमीला बेहोश हो गयी है. परिजन तत्काल नदी घाट पहुंचे. वहां जमीला जमीन पर पड़ी थी. परिजनों ने उसे हिलाया-डुलाया, पर कोई हरकत नहीं देख मौत होने का भान हुआ. इसके बाद गांव में हल्ला हो गया. पुलिस के साथ महिला के मायकेवालों को सूचना दी गयी. मामला बढ़ते देख जुम्मन मियां भागने की फिराक में जुट गया. हालांकि ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया. इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने तत्काल जुम्मन को कब्जे में कर थाना भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel