सतीश कुंदन ने बताया कि उमा रानी ताह की स्मृति में आयोजित 25 वीं अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोक नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व असम के कलाकार 20 नाटकों का मंचन करेंगे. ईदिपस, ताजमहल का टेंडर जैसे मशहूर नाटक सहित झारखंड के नटुआ, झूमर, कर्मा, बिहू, छऊ, महाराष्ट्र की लावनी, ओडिसी, कत्थक भरतनाट्यम नृत्य होंगे.
रजत जयंती को यादगार बनाना है : राजेंद्र बगेड़िया
राजेंद्र बगेड़िया ने कहा कि रजत जयंती को यादगार बनाना है. सभी को लगना चाहिए कि गिरिडीह सांस्कृतिक राजधानी है. कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह ने कहा कि यह महोत्सव कलाकार उमा रानी ताह की स्मृति में हो रहा है, तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसमें धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. संरक्षक अजय सिन्हा मंटू ने नाटक और नृत्य प्रतियोगिता की सफलता के लिए भी बढ़-चढ़कर मदद करने की बात कही. अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि कला संगम अब उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां कोई पहुंच नहीं सकता. यह एक सामूहिक नेतृत्व में चलनेवाला संगठन है. सभी को महोत्सव की सफलता के लिए लग जाना है. उन्होंने 21 दिसंबर को अधिवक्ता संघ के हॉल में होनेवाले ‘काल कोठरी’ नाटक का प्रीमियर शो देखने की सभी से अपील की.स्मारिका का होगा प्रकाशन
बैठक में स्मारिका सर्जना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. स्मारिका के मुख्य संपादक वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा व प्रबंध संपादक सतीश कुंदन होंगे. प्रकाशन व संपादन की जिम्मेवारी मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा को दी गयी. सुनील मंथन ने बताया कि इसमें प्रकाशित होनेवाली स्मारिका का कलेवर नया होगा. इसमें कला-संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लेख प्रकाशित किये जायेंगे. इस दौरान कोष कमेटी के कॉर्डिनेटर देवेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों से 30 दिसंबर तक आजीवन सदस्यता सहयोग जमा करने तथा स्मारिका के लिए विज्ञापन की व्यवस्था की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा ने किया. देर रात तक संगीत की महफिल भी जमी.
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा, संगीत प्रभारी अरित चंद्रा, सह सचिव सुजय गुप्ता, मदन मंजर्वे, सह संयोजक सुनील भूषण, राजेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी, नाटक प्रमुख नीतीश आनंद, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, आजीवन सदस्य अशोक कुमार, राजीव रंजन, प्रदीप बरनवाल, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, गोपाल दास भदानी, अनिल चंद्रवंशी, शिलधर प्रसाद, रविश आनंद, शुभम, आकाश, विकास, सिद्धांत रंजन, अनुराग सागर, संदीप सिन्हा, सुजाता, अनुष्का, संस्कृति, अर्पिता, सौरभ आदि उपस्थित थे.
अधिवक्ता संघ के चयनित पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में कला संगम के पदाधिकारियों ने जीत का परचम लहराया है. जीत हासिल करनेवाले पदाधिकारियों को संस्था ने सम्मानित किया. चुनाव में कला संगम के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने अध्यक्ष, संयोजक चुन्नूकांत ने महासचिव, कानूनी सलाहकार विशाल आनंद ने उपाध्यक्ष, सह सचिव शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त सचिव प्रशासन व आजीवन सदस्य शुभोनील सामंता ने संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर जीत हासिल की है. सभी को बुके देकर एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

