गिरिडीह जिले में चैती छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतियों ने नेम निष्ठा के साथ पूजा कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. सुबह से लेकर शाम तक छठ व्रती उपवास में रहे. इस दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाने की परंपरा है. मान्यता है कि जो लोग छठ माता का व्रत करते हैं और छठ के नियमों का पालन करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

