देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो गांव के टोला मधरापुर में पेयजल संकट गहरा गया है. जलस्तर नीचे चले जाने से टोला में लगा एकमात्र चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. जल जीवन मिशन के तहत टोला में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है. गांव के लोगों को पीने के लिए सड़क पार कर हटियाटांड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास लगे चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है. कुछ परिवार को डाड़ी का दूषित पानी पीना पड़ रहा है. डाड़ी भी धंसने के कगार पर पहुंच गया है. पूर्व पंसस उदय कुमार सिंह, ग्रामीण राजू सिंह, बाबूलाल सिंह, मैनेजर सिंह, बुधन सिंह, अझोला देवी, भारती देवी, चंदा देवी, फोदी सिंह, कुंवर सिंह आदि ने पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है. ग्रामीणों का कहना है कि धंसे हुए डाड़ी का जीर्णोद्धार होने व नया चापाकल लग जाने से गांव में पेयजल की समस्या दूर हो सकती है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि पेयजल की समस्या की सूचना मिली है. समस्या दूर करने की पहल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

