गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर रविवार को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नावाटांड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार कार संख्या जेएच 24जे 2530 धनबाद से गिरिडीह की ओर आ रही था. नावाटांड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन चालक व सवार बाल-बाल बच गए. सूचना पर ताराटांड़ पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

