मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बराकर पुल के समीप सूखे शीशम के पेड़ से टकराकर बुधवार की रात एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे पूर्व मंगलवार की रात 11 बजे से लेकर रात एक बजे तक दो चारपहिया वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके थे. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे. इधर, बुधवार की रात एक चारपहिया वाहन ने सूखे पेड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त वाहन में जाकर धक्का मार दिया. बता दें कि अब तक काफी संख्या में लोग इस पेड़ के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इस पेड़ को हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक इसे नहीं हटाया गया है. लगातार दुर्घटना के बाद भी किसी अधिकारी का ध्यान इधर नहीं गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

