24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगाबाद की बेटी का फांसी से झूलता मिला शव, हत्या का आरोप

Giridih News :बेंगाबाद के हरिला गांव की बेटी सूरजी कुमारी का बिहार के चंद्रमडीह थाना क्षेत्र के बौने जंगल में मंगलवार को फांसी से झूलता शव मिला.

बेंगाबाद के हरिला गांव की बेटीसूरजी कुमारी का बिहार के चंद्रमडीह थाना क्षेत्र के बौने जंगल में मंगलवार को फांसी से झूलता शव मिला. सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और चंद्रमणडीह थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या कर जंगल में फांसी में झूला देने का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए भुटक दास ने कहा है कि उसकी पुत्री सूरजी कुमारी की शादी 12 साल पूर्व बोने गांव निवासी अनिल दास के साथ हुई थी. ससुराल में कुछ दिन ठीक से रहने के बाद पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच दोनों के दो संतान भी हुए. दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किये जाने के मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी. इधर, चार दिन पूर्व उसे जानकारी मिली कि उसकी पुत्री ससुराल से गायब है. सूचना मिलने पर हरिला से परिजन बोने गांव पहुंचे और खोजबीन किये, लेकिन उसकी पुत्री का सुराग नहीं मिल पाया. इधर, मंगलवार को जानकारी मिली की गांव के बगल जंगल में उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पति सहित ससुरालवालों पर पुत्री को दहेज की खातिर हत्या कर शव को जंगल में फांसी से झूला दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel