18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :खूबसूरत वादियों के बीच बरमसिया का झरना खींचता है सैलानियों को

Giridih News :जंगलों से घिरी खूबसूरत वादियों के बीच अगर नये साल का जश्न मनाना हो और बगोदर के करंबा का बरमसिया झरना नहीं पहुंचें, ऐसा हो नहीं सकता. इस स्थल पर आपको कंपकंपाती ठंड में भी बहता गर्म जल मिल जायेगा कि आपके पिकनिक को और भी यादगार बना देगा.

बगोदर मुख्यालय से दस किमी दूर देवराडीह पंचायत के करंबा गांव के आसपास की हरी-भरी वादियों के बीच बसा हुआ है बरमसिया झरना. नया साल के आने से पूर्व पिकनिक मनाने के लिए लोगों की यहां आवाजाही शुरू हो जाती है. यहां पर बगोदर प्रखंड मुख्यालय से उत्तर दिशा में बगोदर-सरिया रोड होते हुए दस किमी की दूरी तय कर पहुंचते हैं लोग. इस झरने की एक खास बात है कि यहां बहने वाला पानी मौसम के अनुरूप मिलता है. सर्द मौसम में यहां गर्म पानी और भीषण गर्मी में शीतल जल प्रवाहित होता है. यह किसी रहस्य से कम नहीं है.

वैज्ञानिकों की टीम ने भी किया है यहां का दौरा

करंबा का बरमसिया झरना इलाके के बेहद मनोरम स्थलों में एक है. चारों ओर जंगल-पहाड़ों से घिरा, उसके बीच बसे उक्त बरमसिया झरना के पानी का सोता एक छोटा सा कुंड है. यहां सालों भर पानी गिरता रहता है. मौसम के अनुरूप पानी के तापमान को लेकर कई बार वैज्ञानिकों की टीमों ने भी यहां का मुआयना किया है. लोगों का मानना है कि जमीन के भीतर सल्फर होने के कारण गर्म पानी निकलता है. रहस्य से कम नही है. परिसर में भगवान शंकर का भी मंदिर भी है. यहां पूजा-अर्चना भी की जाती है. इस झरना की खास बात यह भी है कि इसके नीचे खास कर ठंड के दिनों में स्नान करने से चर्म रोग में राहत मिलती है. यहां 25 दिसंबर से ही पिकनिक मनाने के लिए लोगों का आना शुरू होता है. पूरा जनवरी लोगों की भीड़ जुटती है.

पर्यटन विभाग ने उक्त स्थल पर किये है कई विकास के काम

गत वर्ष बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर पर्यटन विभाग ने पर्यटन क्षेत्र के रूप में इसे विकसित भी किया है. बरमसिया झरना परिसर में पर्यटन विभाग से सामुदायिक भवन बन कर तैयार हो गया है. इसमें शौचालय, बड़ा हॉल भी है. इसके अलावे आगंतुकों के ठहरने की सुविधा के लिए कमरे भी हैं. पूरे परिसर में पेवर्स ब्लॉक भी लगे हैं. साथ ही रात में बिजली ती सुविधा के लिए सोलर लाइट की भी व्यवस्था है. पर्यटन विभाग की ओर से कई तरह के विकास कार्य होने से आने वाले समय में इस स्थल की खूबसूरती बढ़ेगी. यह झरना गिरिडीह में चर्चित है.

ऐसे पहुंच सकते हैं बरमसिया झरना

बरमसिया झरना पहुंचने के लिए बगोदर चौराहे से ऑटो से भी लिया जा सकता है. यहां से स्थल दस किमी की दूरी पर है. बगोदर-सरिया रोड होते हुए देवराडीह गांव होकर जाने का मार्ग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel