दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कांड के अनुसंधान कर्ता एएसआई रामाकांत सिंह ने बताया कि बीते वर्ष थाना धनवार, ओपी घोड़थंभा में एक दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया था. कांड संख्या 288/24 दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी समेत जेल भेजने का काम हुआ था, परंतु उक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर थाना के मकतपुर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान फरार चल रहा था. बताया कि पुलिसिया सूत्रों को इसके घर में होने की जानकारी के बाद बीते रविवार की देर शाम छापेमारी किया गया तथा गिरफ्तार कर ओपी लाया गया जहां आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है