17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ धराये आरोपी को भेजा गया जेल

चोरी के सामान के साथ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी महेंद्र तिवारी ग्राम तिवारीडीह के पास से एक सबमर्सेबल व एक टुलू पंप बरामद किया गया

देवरी. चोरी के सामान के साथ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी महेंद्र तिवारी ग्राम तिवारीडीह के पास से एक सबमर्सेबल व एक टुलू पंप बरामद किया गया. साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके घर से इंडेन कंपनी के दो गैस सिलिंडर, एक बोरा चावल, एक बैट्री, एक टुलू पंप बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई : जानकारी के अनुसार पुलिस को तिवारीडीह गांव में कुछ लोगों द्वारा चोरी की योजना बनाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में धीरज विश्वकर्मा की ताड़ी दुकान पर पहुंची. यहां पर ताड़ी पी रहे लोग पुलिस का वाहन देख इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान एक युवक को खदेड़कर कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार युवक महेंद्र तिवारी ग्राम तिवारीडीह ने सख्ती से की गयी पूछताछ में सारे राज खोल दिया. ताड़ी दुकान में बन रही थी चोरी की योजना : गिरफ्तार युवक ने बताया कि गांव के दो एवं दो अज्ञात युवक चोरी करने व चोरी के सामानों को बेचने की योजना बना रहे थे. सभी अंधेरा होने के इंतजार में ताड़ी पी रहे थे. इस दौरान गिरफ्तार युवक के पास व उसकी निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद किये गये. इस मामले में आरोपी महेंद्र तिवारी सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध देवरी थाना में कांड सं 33/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ गिरफ्तार आरोपी महेंद्र तिवारी को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई राधेश्याम चौधरी, सआ. विनय कुमार, चौकीदार चंदन पासवान, उपेंद्र पासवान, द्वारिका राय आदि शामिल थे. चोरी के कई मामले में शामिल था आरोपी : पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी महेंद्र देवरी थाना कांड सं 61/23 के तहत जलखरियोडीह स्थित एसआर पब्लिक स्कूल में चोरी व कांड सं 130/23 के तहत तिवारीडीह गांव के सच्चिदानंद तिवारी के घर चोरी, कांड सं 153/23 के तहत चतरो के व्यवसायी विजय स्वर्णकार के घर में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि पकड़े गये युवक की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें