जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र के नारोबाद गांव के रोहित कुमार दास (17) पिता सहदेव दास की मौत रविवार शाम करंट लगने से हो गयी. युवक चार्जर लगा रहा था. इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण किशोर को करंट लगी. उसे जमुआ के दुबे अस्पताल ले जाया गया, जहां किशोर को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से परिवार का रो रोकर बुरा है.
करंट लगने से विद्युत कर्मी झुलसा
बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा बांधडीह में करंट लगने बिजली कर्मी अशोक कुमार झुलस गया. पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो ने बताया कि उक्त कर्मी घाघरा बांधडीह में ट्रांसफार्मर में एलटी तार को जोड़ रहा था. विद्युत तार को जोड़ने से पूर्व उन्होंने खम्भरा सब स्टेशन से शट डाउन भी लिया था. लेकिन बिजली तार जोड़ने के दौरान अचानक खंभरा सब स्टेशन से बिजली दे दी गयी. इसके कारण वह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

