10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते : विधायक

Giridih News :अखिल प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को साल भर में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विनोद राम व संचालन मनोज कुमार एवं प्रवीण कुमार ने किया. हर वर्ष की तरह इस बार भी संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक साथ सेवानिवृत्ति सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया. विधायक ने कहा कि आज गुरुजनों महत्व लोग भूल रहे हैं. शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं. नियम के तहत भले ही वे सेवानिवृत्त होते हैं, पर उनका मार्गदर्शन समाज को हमेशा मिलता रहता है. पूर्व डीडीओ गिरीश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों का समाज में अब भी वही सम्मान है और हम इस सम्मान के हकदार हैं.

ये थे मौजूद

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम गुप्ता, मिथिलेश कुमार पांडे, भागीरथ वर्मा, कमलेश पांडे, राजीव कुमार, धारावती देवी, रामदेव राणा, रमाकांत वर्मा, देवेंद्र कुमार, गणेश महतो, चिन्मय गोस्वामी, नरेश पांडेय, भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद राय, परमेश्वर यादव, साहब महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, पूर्व बीपीओ छोटेलाल साहू, वर्तमान बीपीओ अरविंद कुमार, लेखपाल राजीव कुमार, शिक्षक दीपक कुमार, बैजनाथ मंडल, शिवशंकर यादव, रामचंद्र यादव, कृष्ण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel